भीलवाड़ा। गंगापुर निवासी एक व्यक्ति से कार खरीदकर किश्ते नहीं चुकाने व उल्टे गाली-गलोज तथा धमकी देने पर पीडित ने गंगापुर थाना पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार गंगापुर थाना क्षेत्र स्थित मेलुनी वार्ड नंबर 3 निवासी राजेंद्र गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसने एक कार दिसंबर 2018 में फाइनेंस करवाई तथा दो किश्त चुकाने के बाद कार वसीम पठान को डाउन पेमेंट लेकर शेष किश्ते चुकाने के एवज में बेच दी। कार लेने के बाद पठान ने 11 किश्तों को भुगतान कर दिया लेकिन शेष बकाया किश्त व पेनल्टी राशी जमा नहीं करवाई। पीडित ने बताया कि कई बार पठान को उलाहना दिया तो टालमटोल किया, जब उसे नोटिस भिजवाया तो गाली-गलोज करने साथ धमकी दी व कार बेच देने की बात कहीं। जबकि वह कार सहाड़ा चौराहा पर स्क्रेप का कार्य करने वाले नारायण तेली के पास मिली, जिस पर नंबर प्लेट बदली हुई थी। तेली ने पुलिस में शिकायत के डर से कार तो दे दी। प्रार्थी ने बताया कि तेली ने कार वापस कर दी लेकिन खरीददार वसीम पठान वाहन का बकाया भुगतान करने से इनकार कर रहा है। प्रार्थी ने थानाधिकारी से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।